पड़ाव। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर पुलिस चौकी के समीप सोमवार की देर रात ट्रांसफार्मर से तेल रिसने के कारण आग लग गया।इससे आस पास मौजूद घरों में हड़कंप मच गया। लोगो ने तत्काल उसकी इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। घटना स्थल पर पहुचे फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल बिजली विभाग में फोन कर सप्लाई कटवाई औऱ लोगो की सहायता से कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे लोगो ने राहत की सांस ली।
इन दौरान वहा मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रांसफर में तेल रिसाव के कारण आग लगी है। अगर समय से फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू नही पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता था।