चकिया। विकासखंड के राजस्व गांव भैसही में तैनात सफाई कर्मी चंद्रिका 40 वर्ष की जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। मंगलवार की सायं परिजनों ने ठंड लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की जानकारी मिलते ही विकास खंड कार्यालय परिसर में अधिकारियों और सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े लोगों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सदर विकास खंड के चक सोहदवारे गांव निवासी चंद्रिका चकिया विकासखंड के ग्राम पंचायत करेमुआ के राजस्व गांव भैंसही मैं सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। बीते मंगलवार की सुबह अपनी रिश्तेदारी में निमंत्रण करने गया हुआ था। पेट में दर्द होने और हालत खराब होने पर शाम को घर लौटे चंद्रिका को उसके परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान चंद्रिका की मौत हो गई। विकास खंड कार्यालय परिसर में एडीओ पंचायत एनडी तिवारी की देखरेख में आयोजित शोक सभा में ग्राम पंचायत अधिकारी और सफाई कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र भारती, श्री चंद, अमर सिंह सहित सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार, नवीन सोनकर, अवधेश शर्मा, जितेंद्र, अनिल, धनंजय, बीसी सुनीता, संजय, मनोज गुप्ता सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी शामिल है।