गुस्साए ग्रामीणों एवती-कमालपुर मार्ग को किया जाम, मुआवजे की मांग
Young Writer, धीना। थाना क्षेत्र के जनौली कम्हारी गांव के पास कमालपुर-एवती मार्ग पर मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से 48 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू व सकलडीहा तहसीलदार वन्दना मिश्रा मौके पर पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार ने सड़क दुर्घटना बीमा पांच लाख दिलाने की बात कही। वहीं पीड़ित परिवार की गरीबी व आर्थिक तंगी को देखते हुए 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किया और इस विषम परिस्थिति में हरसंभव मदद का भी भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार लखईपुर करजरा निवासी झुमनिया देवी 48 वर्ष अपने पुत्र रामदयाल के साथ साइकिल पर सवार होकर कमालपुर बाजार जा रही थी। इसी बीच जनौली गांव स्थित मां शारदा स्कूल के सामने अवहीं सोसाइटी पर डीएपी खाद लेकर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 78 सीएन 3984 ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया, जिससे साइकिल अनियंत्रित हो गई और साइकिल सवार लखईपुर निवासी झुमनिया देवी ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि यदि सड़क पर गिट्टी डालकर नहीं छोड़ा गया होता तो शायद आज यह घटना नहीं होती, जिसमें साइकिल सवार महिला की मौत हो गयी। घटना से खफा ग्रामीणों ने चक्काजाम कर पीड़ित परिवार को सरकारी मदद व मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे, जिससे कमालपुर-एवती मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर जमा भीड़ ने चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। मृतक झुनिया देवी उम्र 48 वर्ष पति सेवक बिन्द निवासी लखईपुर थाना धीना बताई गई है। मौके पर विभिन्न राजनीतिक दल के लोग मृतका के परिजनों के साथ मदद के लिए खड़े रहे। घटना स्थल पर धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मधुसून राय अवहीँ कमालपुर चौकी सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। घटनास्थल पर पूर्व विधायक मनोजकुमार सिंह डब्लू ने सरकारी मदद दिलाने के साथ ही अपने तरफ से पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक मदद मृतक के परिजनों को दी।