Young Writer, नौगढ़। क्षेत्र के विशेषपुर गांव के समीप नौगढ़- रावर्ट्सगंज मार्ग पर खड़ी स्कूली मैजिक को डंपर ने मार दिया। इस दुर्घटना में मैजिक सवार तीन बच्चे घायल हो गए। वहीं घटना के बाद अनियंत्रित डम्फर नहर में गिर गया।
बताते हैं कि स्कूल के छात्र स्नेहिल पुत्र रविकांत उम्र 8 वर्ष, निवासी मझगांवा रितेश पुत्र अनिल उम्र 10 वर्ष निवासी विशेषरपुर खुशबू पुत्री अनिल उम्र 8 वर्ष को सिर व हाथ में चोट आई है। घटना की सूचना के बाद नौगढ़ थाना प्रभारी राजेश सरोज मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। बताया कि डंफर का यूपी 63 एटी 1145 को चालक रामजन्म उम्र 25 वर्ष डम्फर लेकर कहीं जा रहा था जो विशेषपुर के पास अनियमित्र होकर स्कूली मैजिक से टकरा गयी। घटना के बाद डम्पर चला रहे रामजन्म के साथ उसका साथ उदय वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकले। घायल बच्चों के अभिभावकों की तहरीर पर नौगढ़ पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई।