चंदौली – मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. शव काफी देर तक डंपर के पहिए में फंसा रहा. घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी पास ही में मौजूद थी. दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई.आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया है.पुलिस लोगों को मनाने में जुटी है.
दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के टडिया गांव निवासी लालचंद्र यादव 42 वर्ष पत्नी सोनी देवी के साथ सैदपुरा गांव में ट्रैक्टर से चारा कटवाने के लिए ट्रैक्टर वाले से बात करने गए थे. लौटते समय चंदौली वाया कैली मार्ग पर रिंग रोड के समीप एक दुकान पर रुककर बाइक पर बैठे ही चाय पी रहे थे.जबकि पत्नी बगल में खड़ी थी. इसी दौरान रिंग रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर बैठे व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ हो गई. घर के अन्य सदस्य भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं पत्नी आंखों के मौत का मंजर देख सदमे में है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई. लेकिन घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को कब्जे ले जाने से रोक दिया, सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है.