32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

दरौली में ठूंठ की आग से 11 लोगों का 25 खपरैल झोपड़ी जले

- Advertisement -

Young Writer, कंदवा। थाना क्षेत्र के दरौली गांव में सोमवार को ठूंठ की आग से 11 लोगों के खपरैल के झोपड़ी कुल 25 मकान आग के चपेट में आ गये।जिसमें 80,000 नगदी सहित घर गृहस्थी का सामान जल गया।पांच सौ एकड़ ठूंठ भी जल गया। गनीमत रहा ग्रामीण बच्चों एवं पशुओं बाहर निकाल दिए, लेकिन कुछ पशु आग के चपेट मे आने से झूलस गये। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस एवं एक फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों ने देर शाम आग पर काबू पाया।नही तो पुरा गांव जल सकता था।
कंदवा के अमड़ा, बहेरा, बकौड़ी, बसंतपुर, अदसड़ अरंगी तेल्हरा के सीवान में लगी आग हवा के झोंको से दरौली गांव के दक्षिण तरफ बांस में होते हर्जन बस्ती में पकड़ लिया और देखते ही धू-धूकर एक बाद एक खपरैल, झोपड़ी के मकान को अपने आगोश में ले लिया। हवा से आग का तेवर देख लोग शोर मचाते अपने अपने घरों से भाग खड़े हुए। लाख प्रयास के बाद आग खुब तांडव मचाया। जिसमें विजेन्द्र राम की चार मड़ई, विनोद की तीन मड़ई, सियाराम की पाँच मड़ई अलकर खाक हो गयी। वहीं रमाशंकर की तीन मड़ई, विलोक की दो मड़ाई, चतुरी की चार मड़ई, परमानंद की तीन मड़ई,जयकीशुन दो मड़ई जल गई। रमाशंकर का 80,000 रूपया जल गया जो की मंगलवार को मोटर साइकिल खरीदने के लिए रखा गया। विलिराम का 20बिघा गेहूँ की राश जल गया वही राधेश्याम विनोद की एक एक भैंस झुलस गयी और सभी लोगों के घर रखा चावल ,गेहूं, चना,सरसों, कपड़ा, चारपाई, विस्तार बर्तन आदि समान जल गया। आग के तांडव से कुछ लोग खुले आसमान के निचे आ गये हैं घर में खाने अन्य नही रह गयें हैं।वही सीवान में सिवनारायण की मशीन पर खड़ी थ्रेसर,चारा मशीन ट्रेक्टर का टाली गेहूं के जल गए। सीवान में ग्रामीणों के 50 उपली का ढेर जल गए। आग बुझाने में कंदवा 112 नम्बर पुलिस व गांव के ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सतर्कता से देर शाम आग बुझाई गयी नहीं तो पुरी दरौली बस्ती जल सकती थी। इस संबंध में ग्राम प्रधान बिन्दु यादव, ईश्वर कुमार, मुन्ना सिंह, अजीत सिंह ने पीड़ितों को जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सहायता राशि दिलाए जाने की मांग किया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights