Young Writer, नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तियां गांव में अज्ञात कारणों से सीता राम व राजेन्द्र के घर में आग लग गयी। इससे घर-गृहस्थी का सामान, बिस्तर, कपड़ा व सात हजार रूपये नकद एवं आवश्यक कागजात जल गया। वहीं समीप स्थित श्रीनाथ गोविंद व रामचंद्र के खलिहान मे रखा हुआ 10 बीघा खेत का पुआल भी जल गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अलख नारायण ने मय हमराही ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने के लिए वैकल्पिक संसाधनों से पुरजोर प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाईं। बताया जाता है कि रविवार को करीब तीन बजे राजेंद्र के घर में आग लग गई जो कि देखते देखते ही उसके भाई सीताराम के घर तक पहुंच गया। आग की लपटों की जद में आने से घर-गृहस्थी का सामान जल गया। अगलगी की इस घटना को देखकर पड़ोसियों ने चकरघट्टा थाना पुलिस को सुचित किया और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अलख नारायण व सुरक्षा बल के जवान भी आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाईं। इसके बाद मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।