Young Writer, नौगढ़। थाना क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप नौगढ मद्धुपुर मार्ग पर सोमवार को देर शाम बाक व पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाई सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका नाम व पता नन्दलाल 27 वर्ष निवासी दानोगढा थाना चकरघट्टा बतलाया जाता है। समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर के शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दानोगढा गांव निवासी कमलेश 27 वर्ष के साथ 2 अन्य लोग बाइक पर सवार होकर के सोमवार को देर शाम सोनभद्र की ओर जा रहे थे। रास्ते में जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप मद्धुपुर की ओर से आ रही पिकअप वाहन से टक्कर हो जाने से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए। साथ ही कमलेश 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर के शिनाख्त कराने मे जुट गई है।