गृह कलह से उबकर युवक ने कर ली आत्महत्या
Young Writer, चकिया। गृह कलह से अजीज आकर रविवार की रात 20 वर्षीय युवक बैजनाथ उर्फ बैजु मिश्रा ने कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज पुलिस चौकी के ठीक पीछे स्थित महाराजा के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय की मर्चरी में रखवा दिया। सोमवार की सुबह युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विदित हो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गंज बसनी गांव निवासी अरविंद मिश्रा की शादी शिकारगंज क्षेत्र के कुसही गांव निवासी सावित्री पांडेय से वर्षों पूर्व हुई थी। अरविंद को दो पुत्रियों के बाद एक पुत्र बैजनाथ उर्फ बैजू था जो घर का दुलारा था। अरविंद मिश्रा ने अपनी पत्नी के नाम से सोनभद्र जनपद के घोरावल में लगभग तीन बीघा जमीन खरीद रखी थी लेकिन उनकी पत्नी सावित्री ने अपने परिवार को धोखा देकर बिहार प्रांत के दीवाने गांव निवासी मुराहु तिवारी के साथ शादी करके पिछले कुछ वर्षों से उसी के साथ रहने लगी थी। घर के बिगड़े माहौल को देखकर बैजनाथ अपने ननिहाल कोतवाली क्षेत्र के कुसही गांव में रह रहा था। कुछ माह पहले सावित्री अपने मायके कुसही आई हुई थी पत्नी आने की सूचना मिलने पर पति अरविंद मिश्रा भी पहुंच गया और घोरावल में खरीदी गई तीन बीघा जमीन अपने नाम करने की बात करने लगा जिस पर दोनों में रविवार की सायं काफी कहासुनी हुई जिससे अजीज आकर बैजनाथ घर से भागकर शिकारगंज बाजार चला आया और पुलिस चौकी के पीछे स्थित कुएं में कूदकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा घटना को लेकर कोई तहरीर उन्हें नहीं दी गई है।