34.9 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

बड़ा हादसाः वैन में भरे स्कूली बच्चे वैन सहित पलटे, मची अफरातफरी 

- Advertisement -

Young Writer, चहनियां। थाना क्षेत्र सकलडीहा व विकास क्षेत्र चहनियां के रानेपुर स्थित ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल की वैन इटवा नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमे 13 स्कूली बच्चे सवार थे । घटना के बाद वैन ड्राइवर उसी हालत में वैन छोड़कर फरार हो गया । बिद्यालय प्रबंधन अभिभावकों को सूचना देने तक कि जरूरत नहीं समझी। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश राय ने अपने वैन से सभी बच्चो चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। अभिभावकों को सूचना न देने पर नाराज होकर बिद्यालय में हंगामा मचा दिया । स्कूल के प्रिंसिपल सहित कई अन्य कर्मचारी फरार हो गये। एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बताते हैं कि रानेपुर स्थित ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल में इटवा गांव के दर्जनों बच्चे पढ़ते है । बुधवार की सुबह स्कूल वैन गांव से बच्चो को भूसे की तरह ठूसकर ले जा रहे थे । इटवा नहर के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिसमे सवार 13 बच्चे वैन सहित पलट गये । बच्चे चीखने चिल्लाने लगे । यह देख ड्राइवर फरार हो गया । ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । ग्रामीणों की मदद से बच्चो को बाहर निकाला गया । मौके पर उपजिलाधिकारी मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने अपने वाहन से घायल बच्चो को चहनियां प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया । जिसमे 11 वर्सीय आयुशी पाण्डेय पिता पावन पांडेय कक्षा 4, 10 वर्सीय सीता पाण्डेय पिता अरबिद पांडेय कक्षा 3, 9 वर्सीय लक्ष्मी पांडेय पिता मनोज पाण्डेय कक्षा 2, 8 वर्सीय प्रित पांडेय पिता अरबिद पांडेय कक्षा 1,9 वर्सीय कृष्णानंद पांडेय पवन पांडेय कक्षा 2, 10 वर्सीय यश पांडेय पिता अरबिद पांडेय कक्षा 3,10 वर्सीय आकांक्षा मोर्या पिता विनोद मोर्या कक्षा 3, 7 वर्सीय हिमांशु मोर्या पिता बलवंत मोर्या कक्षा 1 का इलाज चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ । वही अन्य बच्चो को उनके अभिभावक ले गये । बच्चो के साथ पहुँचे एसडीएम ने बच्चो से बात किया । उन्हें सांत्वना दी । घटना की जानकारी बिद्यालय प्रबंधन द्वारा न दिये जाने पर बिद्यालय  पर अभिभावक पहुँचे तो कुछ कर्मियों द्वारा अभिभावकों संग बदसूलकी करने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया । हंगामा देख बिद्यालय के प्रिंसिपल व अन्य कर्मी भी फरार हो गये । अभिभावकों व बच्चो का आरोप है कि वैन ड्राइवर नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था । ऊपर से बच्चो को भूसे की तरह ठूसकर ले जा रहा था । इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी का कहना है कि बच्चे सुरक्षित है । मामले की जांच कर बिद्यालय पर कार्यवाही की जायेगी ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights