कन्दवा। क्षेत्र के जमानिया रोड पर सोमवार की अपराह्न बाइक के धक्के से साइकिल सवार 50 वर्षीय अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु ज़िला चिकित्सालय भेज दिया।
बताते चले कि 50वर्षीय जेवरियाबाद निवासी विजयी साइकिल से रेवसा गांव से अपने घर जा रहे थे उसी समय जैसे ही हाईवे पर पहुंचे तभी बरहनी की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अधेङ की मौत हो गयी। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।