दुर्घटना को अंजाम देने वाले बस के अमित शाह की रैली से लौटने की खूब रहीं चर्चाएं
Young Writer, चहनियां। बलुआं थाना क्षेत्र रमौली गांव के समीप बेकाबू अनियंत्रित बस ने एक बाइक सवार को मारी टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार के लिए वाहन की गति तेज कर भागना चाहा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके पूर्व बस के धक्के से रिक्सा चालक व पिकअप पर टेंट का सामान लाद रहा श्रमिक घायल हो गया।
अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गयी। घटना को देख गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक को दौड़ा पकड़ा और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने शव की कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं बस चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। हादसे को अंजाम देने वाली बस के गृहमंत्री अमित शाह की रैली की बस होने की चर्चाएं जोरों पर रही। जानकारी के अनुसार बीआर 45 पी 0909 चहनियां से धानापुर की तरफ जा रहा था। चहनियां बाजार पार करते ही उक्त बस के चालक ने सगड़ी चालक को टक्कर मारकर घायल कर दिया, जिसके बस अनियंत्रित होकर आगे तेजी से बढ़ी और कुछ दूर आगे जाकर विपरीत दिशा से आ रहे टेंट लदे पिकअप को जोरदार टक्कर मारा, जिससे एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। उसके बाद बस चालक भागने के प्रयास में रमौली बाजार में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार निर्मला देवी की मृत्यु हो गयी तथा उनका भतीजा बारिया निवासी आशु यादव घायल हो गया। पुलिस ड्राइवर को गिरप्तार करके बिधिक कार्यवाही में लग गयी है।