6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

आग लगने से दो दर्जन किसानों का गेहूं जलकर खाक

- Advertisement -

कई किसानों के समक्ष आयी भुखमरी की समस्या
उपजिलाधिकारी सकलडीहा ने मौके पर जानी आग पीड़ितों की हाल

Young Writer, कमालपुर। धीना थाना के माधोपुर गांव में समोवार के दोपहर में विद्युत तार से निकली चिंगारी से आग लग गयी, जिससे गांव के दो दर्जन के करीब किसानों की खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने माधोपुर, महुरा, सिलौटा सहित अन्य गांवों की ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया। अन्यथा सैकड़ों एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो जाती।

बताते हैं कि डवरिया विद्युत उपकेंद्र से सोमवार के दिन में दो बजे बिजली की आपूर्ति शुरू की गई। थोड़ी ही देर में माधोपुर गांव में विद्युत पोल पर चिड़िया बैठ गयी और करेंट की चपेट में जलकर खेत मे गिर गयी। चिंगारी से खेत मे लहलहाती चन्दगी सिंह तीन बीघा, महेंद्र प्रताप तिवारी तीन बीघा, रमाकांत, रामअवध, उमाकांत का एक-एक बीघा, घुरफेकन सिंह एक बीघा, विद्याधर सिंह एक बीघा, शिवमूरत यादव, परमहंस यादव, कुंवर यादव, कुमकुम यादव, रामश्रीगर यादव, रामाशीष, शिवनाथ, मोहन राम का एक-एक बीघा गेहूं लग गया। इसके अलावा गिरधारी राम, अम्लिका, अखिलेश, नग्सरी, दुर्गावती, संजय तिवारी का एक-एक बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीण की सूचना पर धीना थानाध्यक्ष अजीत सिंह मय फोर्स मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का का किए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को इस घटना से अवगत कराया। जिस पर कुछ समय बाद उपजिलाधिकारी सकलडीहा अजय कुमार मिश्रा, हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक कमालपुर को साथ लेकर मौके पर पहुचकर अग्नि पीड़ित किसानों से मिलकर ढांढस बंधाया और जल्द ही मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights