नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव निवासी सीआरपीएफ जवान श्यामसुंदर गुप्ता ने रविवार को अर्धरात्रि मे अपनी इंसास राइफल से ड्यूटी स्थल पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव निवासी लक्ष्मी गुप्ता का पुत्र श्यामसुंदर गुप्ता सीआरपीएफ 158 बटालियन मिजोरम मे तैनात था। जिसकी रविवार को रात में कैंप की निगरानी ड्यूटी लगी थी, जहां पर इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकर कैंप में मौजूद साथियों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसके मौत की पुष्टि की। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी परिजनों को मोबाइल फोन पर दिया। जिसके बाद मृत सीआरपीएफ जवान के घर में कोहराम मच गया। माता निर्मला देवीबार बार गश खाकर गिर पड़ जा रही मृतक जवान की पत्नी प्रीति देबी के करूण क्रन्दन से मौजूद हर आंखें नम हो जा रही है। पिता लक्ष्मी गुप्ता व छोटा भाई दीपक बदहवास हाल में कुछ भी बोल पाने में अक्षम हो रहे हैं। वहीं मृतक जवान का एकलौता पुत्र टकटकी लगाए हुए था।