Young Writer, सैयदराजा। उत्तरी बाजार स्थित मुख्य रेलवे गेट संख्या 72बी पर मंगलवार की अपराह्न 25 वर्षीय युवक का ट्रेन से हल्का झटका लगने से आंशिक रूप से घायल हो गया। संयोग ही था कि वह बाल बाल बच गया, लेकिन उसका साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रत हो गई।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अंकित अपने साइकिल से गेहूं लेकर सैयदराजा बाजार से घर जा रहा था कि सैयदराजा बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग पार करते समय अचानक डाउन लाइन में ट्रेन आ गई। ट्रेन की जद में आने से अंकित को हल्का झटका लगा और वह आंशिक रूप से घायल हो गया। संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि इस हादसे में उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। विदित हो कि अभी दो दिन पूर्व ही एक छात्रा की उसी ट्रैक पर ट्रेन से टक्कर से मौत हो गई थी। वहीं बिना फुट ब्रिज बनाये रेलवे विभाग गेट व रास्ता को ब्लॉक कर देने से लोगों को 2 किलोमिटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में विवश होकर लोग लम्बी दूरी तय करने की बजाय ट्रैक से आ-जा रहे हैं। रेलवे विभाग फुट ब्रिज बनने में देरी व विभागीय लापरवाही से लोगो मे काफी आक्रोश है।