Young Writer, चकिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के मूसाखंड बांध पर दोस्तों के साथ घूमने आए वाराणसी निवासी 22 वर्षीय अनीश विश्वकर्मा बांध में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर युवक के शव को बांध से बाहर निकलवा लिया। सोमवार की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वाराणसी जनपद के कैंट थाना अंतर्गत भीम नगर निवासी अनिल विश्वकर्मा का पुत्र अनीश अपने पड़ोस के दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मूसाखांड़ बांध के पास घूमने और पिकनिक मनाने आया था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथी उसे बचाने का जब तक प्रयास कर पाते तब तक उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर भभौरा चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र राय पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए, जहां गोताखोरों की मदद से घंटो प्रयास के बाद देर शाम तक बांध की तलहटी में बैठे शव को जाल के सहारे बरामद करा लिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। अभी मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई।