पड़ाव। जलीलपुर पुलिस चौकी से आगे स्कूल से पढ़ाकर वापस लौट रही शिक्षिका अंकिता प्रसाद चाइनीज मंझे की चपेट में आने से घायल हो गई जिनका गले के ऊपर ठुड्डी कट गया। आनन-फानन में आसपास के लोगो ने पास के अस्पताल में में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि मुग़लसराय रविनगर निवासी अंकिता प्रसाद उम्र 40 वर्ष डोमरी स्थित एक निजी स्कूल की शिक्षिका है। मंगलवार की शाम स्कूल बंद होने के बाद वह स्कूटी से अपने घर जा रही थी। जलीलपुर पुलिस चौकी पार करते ही चाइनीज मंझे की चपेट में आ गयी और गले के ऊपर ठुड्ड़ी कट गया। ठुड्डी कट जाने से लहूलुहान होकर झटपटाने लगी। तभी आसपास के लोगों ने उन्हें पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इस बाबत चिकित्सक कलीम ने बताया कि महिला के ठुड्डी पे 35 से 40 टांके लगाए गए है इलाज जारी है।