सड़क पर तड़प रहे घायलों को पुलिस ने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
Young Writer, Shahabganj: थाना क्षेत्र के विशुनपुरा जमोखर गांव के पास चकिया-चंदौली मार्ग पर रविवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल होकर तड़प रहे जीजा साला को पुलिस ने निजी वाहन से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि राममाड़ो गांव निवासी अनिल गोंड के दामाद वीरेंद्र 32 वर्ष व लड़का अंकित 12 वर्ष विशुनपुरा मुर्गा लेने गए थे। वापस घर आते समय बाइक सवार को तेज रफ्तार बोलरों ने धक्का मारकर फरार हो गया, जहां अंकित व उसका जीजा वीरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर तड़प रहे थे। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज राजेश कुमार मय फोर्स के साथ चंदौली डयूटी से वापस थाने आ रहे थे सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को देखकर तुरन्त रुक गए और दोनों घायलों को निजी वाहन से स्थानीय प्राथमिक केन्द्र पहुंचाया और स्वयं अस्पताल पहुंचकर घायलों का इलाज के दौरान सहयोग किया और घायलों के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार अगर समय से घायल अस्पताल न पहुंचते तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। पुलिस के मानवीय चेहरा की लोग सराहना कर रहे हैं। इस दौरान कांस्टेबल शब्बीर अहमद, मिथिलेश कुमार, श्रीराम यादव, मनीष यादव, गौरव शुक्ला आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।