जनपद चंदौली के केरायगांव के सिवान में रोपाई करते समय हुआ हादसा
Young Writer, चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के केरायगांव के सिवान खेत में काम कर रहे मजदूर पर मंगलवार को आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में हरिराम पुत्र जोखू राम की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बसंत राम नामक दूसरा मजदूर झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि झुलसे व्यक्ति का प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया गया।
बताते हैं कि केरायगांव के जगन यादव अपने खेत की रोपाई करा रहे है। खेत की फरसवाही कराने के लिए पड़ोस के गांव नरसिंहपुर से बसंत राम व हरीराम को बुलाये थे। दोपहर के समय बरसात के साथ गरज तड़क होने लगी। इसी समय तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली हरीराम के उपर गिर पड़ी, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बसंत राम झुलस गये। खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूर। आकाशीय बिजली की चपेट में हरीराम के झुलसने की सूचना पर अन्य मजदूर दौड़ पडे़। मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों में हड़कम मच गया। वहीं शव देख हरीराम की पत्नी सुशिला देवी बच्चें पवन कुमार 22 वर्ष, सुभाष 12 वर्ष, पुत्री निशा 17 वर्ष, सपना 12 वर्ष व अलका 8वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार पर आए इस आचानक विपत्ति पर दुखों का पहाड़ टूट गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर कला गांव में मंगलवार की दोपहर में धान की खेत मे रोपाई कर रहे 15 वर्षीय बालक किशन यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। आसपास खेत मे धान रोप रहे दहशत के कारण भाग खड़े हुए। परिजन उसे चहनियाँ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराये किन्तु डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि महुअर कला गांव के किशन यादव फलाहारी बाबा इंटर कालेज कैथी में कक्षा 11 में पढ़ता है। इसी वर्ष हाईस्कूल में 85 प्रतिशत लाया था। पिता धनु यादव किसान है। मंगलवार की दोपहर में करीब दो बजे अपने खेत मे धान की रोपाई कर रहा था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशन की मौत हो गयी। आसपास के खौफ से खेत मे से भाग खड़े हुए । कुछ देर के बाद लोग उसे चहनियाँ स्थित प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर से परिजनों में हाहाकार मच गया। पिता धनु यादव,माँ गुंजा देवी ,छोटा भाई शांतनु का रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत
चकिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परसिया कला गांव निवासी कलुई देवी 65 सोमवार की देर शाम गांव के सिवान में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना किया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भेज दिया। परसिया कला गांव निवासी शिवमुरत वियार की पत्नी कलुई देवी शनिवार की देर शाम शौच के लिए गांव के सिवान की ओर गई थी। अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई जिससे उनकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान अरविंद पटेल की सूचना पर सोमवार को क्षेत्रीय लेखपाल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिजनों को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिलाने की तहसील प्रशासन से मांग की है।