Young Writer, चन्दौली। चकिया नगर के वार्ड नंबर 5 मां काली नगर में सोमवार की सायं संदिग्ध परिस्थिति में कक्षा दसवीं की छात्रा हिना सोनकर की मौत हो गई। आनन फानन में परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय गए जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।
वार्ड नंबर 5 निवासी श्यामू सोनकर की पुत्री हिना सोनकर नगर के सिल्वर बेस स्कूल में सीबीएसई के कक्षा दसवीं की छात्रा थी। सोमवार को सीबीएसई का रिजल्ट आया जिसमें हिना को 70% अंक से पास हुई जाए तरफ घर वाले खुशियां मना रहे थे घर के परिजन जब हिना को बधाई देने गए तो वह बेसुध अवस्था में पड़ी थी उसके परिजन अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे जहां प्राथमिक जांच के बाद तैनात डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।
कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि छात्रा के शव को अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

