चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर स्थित जटाधारी महाविद्यालय के समीप गुरुवार की शाम दो बाइकों की आमने -सामने टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आप पास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार करा कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा गंभीर हालत में घायलों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है।
बताते हैं कि मझीलेपुर गांव निवासी साहिल यादव 20 वर्ष व मुग़लसराय शाहकुटी कसाई महाल निवासी अहमद 24 वर्ष हमाद सिद्दकी 23 वर्ष की बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी। घटना में तीनों सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस की सूचना पर पहुचे परिजनों ने तीनों की हालत गंभीर देख अपने निजी साधन से ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हो गए।