Youing Writer, डीडीयू नगर। नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय के पास सोमवार की शाम 4:30 बजे के करीब टोटो पलटने से 50 वर्षीय अधेड़ महिला व 15 वर्षीय बालिका घायल हो गई। लोगों ने घायलों को पीपी सेंटर में ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छोड़ दिया।
क्षेत्र के पटपरा निवासिनी महिला व उसकी बेटी टोटो पड़कर मुगलसराय सामान खरीदने के लिए आ रही थी। जैसे ही टोटो राज की महिला चिकित्सालय के करीब पहुंचा, तभी टोटो डिस बैलेंस होकर पलट गया। उसमें सवार महिला व उसकी लड़की को हाथ में मामूली चोट आई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने टोटो चालक को पकड़ कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। गौरतलब हो कि नगर में नाबालिक बच्चों द्वारा बे हिसाब टोटो चलाया जा रहा है। इसके खिलाफ पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इनके पास वाहन चलाने का कोई लाइसेंस भी नहीं रहता है।