एक के मौत की पुष्टि, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत बड़गांवा गांव निवासी पूर्व फौजी इसरार अहमद की पत्नी, बेटा, बहु, पौत्र, एक पड़ोसी व ड्राइवर सहित कुल दस लोग जियारत के लिए निजी बोलेरो गाड़ी से अकबरपुर के किछौछी शरीफ रवाना हुए थे। मकदुम शाह अकरम के दरगाह जाते समय मजार से करीब बीस किमी पहले ही सड़क हादसे में बोलेरो सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसमें अशरफ उर्फ छोटू के मौत की पुष्टि हो गई है अन्य कई लोगों के मौत की सूचना प्राप्त हो रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप स्पष्ट नही हो सकी है।
बताते हैं कि बड़गांवा गांव निवासी इशरत अहमद को छोड़कर उनके परिवार से उनकी पत्नी अफसरी बेगम(57), उनका छोटा पुत्र अशरफ उर्फ छोटू (38), बड़ी बहु बेबी (37), छोटी बहु सादिया (33वर्ष), सबसे छोटा पुत्र जीशान (22), पौत्र अनस (8), अमन(6), शिफा(4) व उनकी पड़ोसी सैफून (53वर्ष) पत्नी फारूख गुरूवार की अलसुबह करीब 04ः15 बजे सढान निवासी पप्पू (40वर्ष) के बोलेरो गाड़ी से अकबरपुर के किछौछी शरीफ स्थित मकदुम शाह अकरम की दरगाह पर जियारत करने के लिए निकले। करीब तीन घंटा की दूरी तय करने के बाद लौटोरवा पुलिस चौकी के पास पहुंचें ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक व बोलेरो की सीधी भिड़न्त हो गई। भिड़न्त इतनी भयावह थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए। घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ ने जेसीबी की मदद से बूरी तरह से घायल सभी बोलेरो सवारों को बाहर निकाला। जिसमें असगर उर्फ छोटू के मौत की पुष्टि हो गई है। शेष घायलों में से भी कई के मृत्यु का समाचार होने की बात परिजनों द्वारा बताई जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से अन्य मौतों की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना की खबर पाकर इशरार अहमद अपने नाते रिश्तेदारों के साथ सुबह करीब 7ः30 बजे रवाना हो गए। वहीं उनके सबसे बड़े पुत्र अरशद जो कि जौनपुर में पुलिस कांस्टेबल है वो भी करीब 10 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच चुके है। इधर एक ही परिवार के करीब दर्जन भर लोगों के साथ हुई दुखद घटना से नाते रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। हादसे में शिकार लोगों के घर ग्रामीणों व नाते रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो रही थी।