32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

भीषण हादसाः ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने में बेकाबू ट्रेलर ने तीन वाहनों को ठोका

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे व सर्विस रोड पर बड़ा हादसा होते-होते रह गए। ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास ट्रैलर ने तीन वाहनों से टकरा गया। हाइवे पर जहां ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे हिस्से में टक्कर मारी। इसके बाद कोतवाली के बाहर सर्विस रोड पर खड़े दो कंटेनर को भी जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग अनहोनी की आशंका में मौके की ओर दौड़ पड़े। संयोग अच्छा रहा कि हादसे के वक्त बारिश हो रही थी और आम आदमी व पुलिस कर्मियों की चहल-पहल मौके पर नगण्य थी अन्यथा बड़े हादसे व जनहानि से इन्कार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद जहां एक तरफ ट्रैक्टर चालक ट्राली छोड़ भाग निकला, वहीं ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया, जिसे पुलिस वालों ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे व सर्विस रोड पर बड़ा हादसा होते-होते रह गए। ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास ट्रैलर ने तीन वाहनों से टकरा गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे व सर्विस रोड पर बड़ा हादसा होते-होते रह गए। ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास ट्रैलर ने तीन वाहनों से टकरा गया।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक सुरेंद्र यादव 40 वर्ष, ट्रेलर संख्या आरजे 52 जीबी 0487 को लेकर जयपुर से बिहार जा रहा था। इस बीच जैसे ही जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास पहुंचा, जहां सर्विस रोड से ईंट लगी ट्रैक्टर-ट्राली तेजी से हाइवे पर चढ़ने का प्रयास किया। अचानक ट्रैक्टर-ट्राली को हाइवे के बीचोबीच देखकर ट्रेलर चालक ने वाहन को सर्विस रोड की ओर मोड़ कर टक्कर को रोकना चाहा। बावजूद इसके तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर चला और चंदौली कोतवाली पुलिस के बाहर सर्विस रोड पर खड़े गए गए दो कंटेनरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन करीब 25 मीटर दूर चले गए। वहीं टक्कर के बाद ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक उसमें फंसकर दर्द से कराहने लगा। टक्कर की आवाज सुनकर पुलिस लाइन व चंदौली कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मी बाहर की ओर दौड़ पड़े। पुलिस वाहनों ने दुर्घटनाग्रस्त टेªलर में फंसे चालक सुरेंद्र यादव को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए। असफल होने पर पुलिस वालों ने जेसीबी व हाइड्रा मशीन की मदद से केबिन के क्षतिग्रस्त हिस्से को चांडकर उसमें फंसे चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चालक को पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी थी। वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक अपनी ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights