Young Writer, नौगढ़। थाना क्षेत्र के मझगांई गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हीरालाल 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के वाहन की तलाश करने में जुट गई है। मृतक मझगाईं गांव का निवासी बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को सायंकाल बाइक से हीरालाल अपनी पुत्री निशा के घर पर चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में जा रहा था। घर से निकलकर मात्र कुछ ही दूरी पर बाईक से हीरालाल पहुंचा था तभी मझगांवा की ओर से आ रहा अज्ञात वाहन से धक्का मारकर चालक वाहन लेकर भाग गया। राहगीरों की शोरगुल पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौजूद लोगों का कहना है कि जनपद चन्दौली व सोनभद्र के सरहदी गांवों में होने वाली खेती में मिर्चा व टमाटर की ढुलाई करने में इस समय अनेकों पिकअप वाहन लगे हुए हैं। चालक काफी तेज गति से वाहन को लेकर आवागमन कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन से धक्का लगने से मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जूटकर वाहन की तलाश कर रही है।