चंदौली(Chandauli)। कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाइवे के डिवाइडर पर बिजली विभाग द्वारा खंभा लगाने के लिए खोदकर छोड़े गए गड्ढे में शुक्रवार की सुबह गौवंश गिर गया। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वहां लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच मुगलसराय जा रहे सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ग्रामीणों की भीड़ को देखकर रुके और मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जेसीबी मंगाकर गौवंश को निकालने के लिए खुदाई कराई। इसी बीच हाइवे प्राधिकरण के कर्मचारी भी वहां आ गए। करीब एक घंटे तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद गौवंश को जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

इस मामले से आक्रोशित मनोज सिंह डब्लू ने सीधे चंदौली कोतवाल को फोन पर घटना की सूचना दी। कहा कि गड्ढा खोदकर छोड़ने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। जरूरत पड़े तो वह खुद इसकी तहरीर देंगे। एफआईआर होगा, तभी सरकारी महकमे गौवंश के जीवन के साथ खिलवाड़ बंद करेंगे। उन्होंने गौवंश की इस दुर्दशा के लिए सीधे तौर पर शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
Manoj Singh W ने कहा कि सरकार केवल गौवंश संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें और बड़े बड़े दावे करती है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आए दिन गौवंश लावारिश हाल में तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। कहा कि बीते दिनों जिलाधिकारी ने गौवंश संरक्षण को लेकर अफसरों की मीटिंग में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। बावजूद इसके आज यह घटना हो रही है। ऐसे में जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे। संबंधित इलाके के बीडीओ के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही डिवाइडर पर बिजली का खंभा लगाकर छोड़ने वाले विभाग के जिम्मेदार अफसर व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। साथ ही मौके पर ही उन्होंने घटना को लेकर चंदौली पुलिस को भी अवगत कराया। कहा कि एफआईआर होगा, तभी गौवंश संरक्षण को लेकर अफसर गंभीर होंगे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगेगी।