चन्दौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव के नहर पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव के ही निवासी गुलाम मुर्तुजा का 6 वर्षीय पुत्र फैजान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं उनके भाई गुलाम मुस्तफा का 11 वर्षीय पुत्र सुहाना गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। दिनों बालक गुरुकुल स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर जा रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण शव को उठाने नही दे रहे है। डीएम और गाड़ी मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।