Young Writer, कंदवा। ककरैत पुल पर हुए हादसे में घायल 32 वर्षीय विवाहिता इंद्रवासा देवी की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। उसके मौत की खबर से ककरैत गांव में मातम जैसा माहौल रहा। जानकारी के बाद सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र बिंद डाक्टर ककरैत पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार का दर्द बांटा।
उन्होंने कहा कि यदि ककरैत पुल पर पुलिस महकमे के बैरियर ककरैत पुल पर ना लगता और वसूली के जो आरोप लग रहे है उसका प्रयास नहीं होता तो शायद आज इंद्रवासा देवी का जीवन समाप्त नहीं होता। कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी पहल करनी चाहिए। दूसरी ओर ग्रामीणों में विवाहिता की मौत के बाद जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। कहा कि विवाहिता की मौत से उसके मायके पक्ष के साथ ससुराल पक्ष के लोग आहत हैं। बच्चों के सिर से मां के साया हमेशा के लिए छिन गया है। ऐसी घटनाओं में होने वाली क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। इस दौरान नन्दलाल बिन्द, रामचंद्र बिन्द, क्लेशटर यादव, कंचन बिन्द, दिनेश बिन्द, लल्लू निषाद, धनमेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।