फोटो,
बहरवानी गांव का मृतक युवा किसान धीरेन्द्र यादव।
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव में सुबह 5 बजे अप लाइन में आ रही टेªन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवा किसान की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। वही पत्नी सहित परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल था।
बहरवानी गांव के स्व. विजय यादव के दो पुत्र धीरेन्द्र यादव और कृष्णा यादव व तीन पुत्री आरती, पूजा और वंदना है। धीरेन्द्र यादव की एक साल पूर्व गाजीपुर के गरूआ मकसूदपुर गांव के चिरंजीव यादव के पुत्री मुन्नी यादव से शादी हुई थी। सुबह धीरेन्द्र अपने खेत में जाने के लिये रेलवे लाइन पार कर रहा था। काफी कोहरा होने के कारण अप में आ रही टेªन की चपेट में आने से मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह गांव की महिलायें अपने खेत के लिये जा रही थी। रेलवे लाइन पर युवा किसान का शव देख शोरगुल मचाने लगे। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। घटना के बाद माता लीलावती, पत्नी मुन्नी देवी भाई कृष्णा सहित बहनों का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।