शहाबगंज के तियरा गांव के पास हुए हादसा‚ एक घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
Young Writer, शहाबगंज। क्षेत्र के तियरा गांव के पास चकिया-चंदौली मार्ग पर शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल से घर वापस जाते समय खड़ी ट्रैक्टर टाली में जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेजा।
क्षेत्र के लटांव गांव की वर्तमान प्रधान रविता उपाध्याय के पति पवन फौजी उर्फ दीपक उपाध्याय पुत्र जनार्दन उपाध्याय 35 वर्ष छूट्टी लेकर बृहस्पतिवार को घर आये थे। शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल से अपने साथी प्रवीण उपाध्याय उर्फ टाइगर 34 वर्ष के साथ शहाबगंज बाजार आये थे। आवश्यक खरीदारी करने के बाद घर वापस जाते समय गांव के ही रंजीत उर्फ लड्डू 30 वर्ष भी अपने बाइक से उन लोगों के साथ जा रहे थे। दोनों बाइक सवार जैसे ही तियरा गांव के पास पहुंचे थे। उसी समय सामने से आ रही बोलरों गाड़ी को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में भीड़ गये।जिससे घटना स्थल पर ही पवन और टाइगर की मौत हो गयी। वहीं रंजीत उर्फ लड्डू भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधिक्षक सुखराम भारती, सीओ रामवीर सिंह भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।