Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के नेगुरा गेट के समीप चकिया-चंदौली मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार बोलोरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना के बाद जब तक आसपास के लोग मौके पर जमा होते उसके पहले ही बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया।इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद आस पास के लोगों ने तत्काल उसकी सूचना चंदौली कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुचाया‚ जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के परासी कला गांव निवासी विजय कांत 26 वर्ष पल्सर बाइक से चंदौली बाजार में समान लेने आया था। चंदौली मार्केटिंग करके बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दरम्यान जैसे ही वह नेगुरा गेट के समीप पहुंचा‚ तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने विजयकांत को पीछे से टक्कर मार दिया। इससे वह बाइम समेत सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण व नगरवासी मौके पर जुट गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने तत्काल उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया‚ जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चंदौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर‚ दूसरी ओर विजयकांत के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।