Young Writer, इलिया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भुड़कुड़ा में मिड डे मील का खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे स्कूल परिसर में अफरा तफरी मच गई. तत्काल बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया. अध्यापकों व ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस समय गैस सिलेंडर में आग लगी उस समय विद्यालय में काफी संख्या में बच्चे थे। यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दअरसल परिषदिय विद्यालयभुड़कुड़ा में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर से जल रहे गैस चूल्हे ने आग पकड़ ली. धीरे-धीरे आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और देखते ही देखते इससे लपटें निकलने लगी. आग देखकर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों को विद्यालय से तत्काल बाहर भगा दिया गया। स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर पर मिटटी, रेत व अग्निशमन यंत्र की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बता दे कि प्राथमिक विद्यालय में जैसे ही ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिली, तो लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए और रेत, मिट्टी और पानी की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर ग्रामीण तत्काल मौके पर नहीं पहुंचते तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। प्राथमिक विद्यालय भुड़कुड़ा की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि रसोइयों द्वारा प्रतिदिन की भाँति आज भी बच्चों के लिए एमडीएम (मध्यान्ह भोजन योजना) भोजन गैस सिलेंडर पर बनाया जा रहा था‚ तभी अचानक पाइप में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि रसोईया किचन से बाहर आ गई। वहीं अध्यापकों व ग्रामीणों की मदत से आग पर काबू पा लिया गया है।हादसे के वक्त स्कूल में मौजूद सभी बच्चे व स्टाफ सुरक्षित है।