Young Writer, नौगढ़। थाना क्षेत्र के लेड़हा मोड़ के समीप मंगलवार को अनियंत्रित टैªक्टर-ट्राली से गिरकर समींदा देवी पत्नी गंगाराम कोल 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका चकिया कोतवाली क्षेत्र के मूसाखांड गांव की निवासी बतायी जा रही है। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर, घटना के बाद चालक टैªक्टर को छोड़ कर मौके पर से फरार हो गया।
बताया जाता है कि मूसाखांड़ निवासी समींदा देवी मंगलवार को चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बसौली गांव में अपनी पुत्री सीता के यहां खिचड़ी पहुंचाने के लिए गयी थी। वहां से करीब तीन बजे घर वापस जाने के लिए संजना 25 वर्ष व बिफनी 45 वर्ष के साथ गांव से बाहर नौगढ़-मद्धुपुर मार्ग (बसौली) पर आकर के वाहन का इंतजार करने लगी, तभी मझगाई की ओर से ईट उतारकर के आ रही भारत ईंट गांधीनगर से संबद्ध टैªक्टर के चालक ने सभी को ट्राली पर बैठा लिया। इसके बाद रास्ते में लेड़हा मोड़ के समीप ढलान उतरते वक्त अनियंत्रित हुई टैªक्टर-ट्राली से समींदा देबी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी और कुछ समय बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसे देख चालक टैªक्टर छोड़ कर के मौके पर से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ भेजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं टैªक्टर को भी पकड़ लिया गया है।