शहाबगंज क्षेत्र के लालपुर कुंआ गांव में हुआ हादसा
Young Writer, शहाबगंज। थाना क्षेत्र के लालपुर कुआं गांव के पास बाइक सवार धर्मेंद्र कुमार 18 वर्ष अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मकान में टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।

जानकारी के अनुसार सिंगरौल गांव के निवासी दासु का छोटा पुत्र धर्मेंद्र 18 वर्ष घर से बाइक लेकर घूमने के लिए निकला था। जैसे ही वह लालपुर गांव के पास पहुंचा तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित मकान से टकरा गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। प्रभारी निरीक्षक ने कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के पिता दासू ने बताया कि हम लोग मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं हमारा बेटा धर्मेंद्र भी मजदूरी का काम करता था उसके चले जाने से हम लोग को काफी क्षति हुई है। वही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। माता हीरावती देवी,भाई जितेन्द्र व बहन रो-रोकर बेसुध हो जा रही थी। विदित हो कि युवक के घर बीते शुक्रवार को मांगलिक कार्यक्रम था, जिससे परिवार के लोगों में काफी खुशियां थी, लेकिन हादसे में युवक की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गयी।
