धानापुर। विगत शुक्रवार को देर शाम हुई ट्रैक्टर और ऑटो के टक्कर में घायल सलमान की बीती रात मौत हो गयी। जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था। ज्ञात हो कि अवही धानापुर मुख्य मार्ग पर (सुढिया पर) गांव के पास शुक्रवार की देर शाम लगभग 7 बजे अवही से धनापुर की तरफ आ रही ऑटो को पुआल लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पलट गई, ऑटो में महिला सहित कुल आधा दर्जन लोग सवार थे। जिसमें सलमान 22 साल को सर में गंभीर चोट आई। घायल सलमान को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में कई दिनों से चल रहा था लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गयी। ज्ञात हो कि उसके पिता का एक वर्ष पूर्व ही अचानक निधन हो गया था परिवार का सबसे बड़ा पुत्र होने के कारण इसकी जिम्मेदारी बढ़ गयी थी। परिवार सलमान पर निर्भर हो रहा था लेकिन गरीब परिवार पर एक और आफत आ गिरी। परिजनों का रो रो कर जहां बुरा हाल है वहीं गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।