चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगाई गांव में दो सगे भाइयों के बीच चल रही संपत्ति विवाद को लेकर कायम रंजिश के दौरान गुरुवार की रात घर बनाने को लेकर मारपीट हो गयी। इस दुर्घटना में फूलवंती देवी 65 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के पौत्र संतोष कुमार को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। वहीं तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करके आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। बताया जाता है कि मझगाई गांव निवासी राम अवध यादव के पुत्रों कन्हैया व रबीन्द्रनाथ के बीच संपत्ति विवाद को लेकर काफी पुरानी रंजिश कायम है। कन्हैया के पुत्र रमेश कुमार की पत्नी धर्मशीला देबी के नाम से आवंटित प्रधानमंत्री आवास का निर्माण को लेकर मृतका के पुत्र और पौत्रों के बीच बहुत काफी विवाद बढ गया। जिसमें हुए झगड़ा झंझट के बाद मारपीट मिल मे फूलवंती देबी 65 वर्ष की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र कन्हैया की तहरीर पर संतोष पुत्र रबीन्द्रनाथ को हिरासत में लेकर के पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। आरोपों की जांच व पोष्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।