कुत्ते को बचाने में पेड़ से जा टकराई स्कार्प
चन्दौली।धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ में रविवार को कुत्ते को बचाने में स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई जिससे गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
हिंगुतरगढ़ निवासी विशाल यादव उम्र 25 वर्ष और विशाल सिंह उम्र 25 वर्ष स्कार्पियो से निदिलपुर की तरफ जा रहे थे,हिंगुतरगढ़ से कुछ दूर गए ही थे की कुत्ते को बचाने में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई।आस पास के लोगों ने पहुंच कर एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही स्कार्पियो में फंसे घायल युवकों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला । घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने विशाल यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक विशाल सिंह को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटना में युवक की मौत से परिजन सहित गांव में मातम पसरा हुआ है।थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि मृतक विशाल यादव का शव अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।