6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

महुअर कला में अगलगी से 17 बीघा गेहूं जलकर खाक

- Advertisement -

अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग ने किसानों को नुकसान

Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब 11ः30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। अगलगी की इस घटना में 17 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अचानक हुई आगलगी की घटना ने पीड़ित किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। आग की भयावहता को देखकर सिवान में जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह बुझाया। आग बुझाने के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

बताते हैं कि महुअर कला गांव में शुक्रवार की दोपहर को देवी मां के बगीचे के पास स्थित सीवान में गेहूं के खेतों में अचानक आग की उठती लपटें दिखाई देने पर बुझाने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। लेकिन तब तक आग भयावह हो चुकी थी और करीब सवा चार हेक्टेयर खेत की गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले चुकी थी। ग्रामीणों के एकजुट और अथक प्रयास ने आग को किसी तरह आग बुझाया। आग बुझाने के आधा घंटे बाद पहंची फायर ब्रिगेड टीम पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए खरी खोटी भी सुनाया। आगलगी में आराजी नंबर 1110 जसवन्त सिंह व बलवन्त सिंह का 0.412 हेक्टेयर, 1111 शान्ती, जसवंत, बलवन्त का 0.340 हे०, 1112 शान्ति का 0.352 हे०, 1113 काशी का 0.522 हे०, 1108 हरिशंकर, जयशंकर, कुबेरनाथ, चन्द्रभूषण, बृजभूषण का 1.647 हे०, 1114 कन्हैया विश्वकर्मा का 0.146 हे०, 1115 व 1116 बन्सी का 0.486 हे०, 1119 लालमनी का 0.250 हे० गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आगलगी की घटना के समय मौके पर पहुंचे किसानों ने जलती फसल को देखकर अपने आंसू नही रोक पाये। वहीं युवा समाजसेवी डाक्टर मोनू तिवारी ने क्षेत्रीय लेखपाल व अन्य उच्च अधिकारियों को बजरिए मोबाइल सूचना देकर पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाये जाने की मांग किया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights