Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा जिला पंचायत सदस्य ईटवा गांव निवासी रमेश राम की 65 वर्षीय माता राममती देवी धीना थाना क्षेत्र के मचवा गांव के समीप बाइक से गिरकर मौत हो गयी। वहीं 40 वर्षीय जिला पंचायत सदस्य रमेश राम घायल हो गए। ग्रामीणों ने बेटा और मां को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने माता को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। निजी साधन से परिजनों ने मां की शव को लेकर घर पहुंचे। जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी।
ईटवा गांव निवासी शिक्षक स्व. भगेलू राम की पत्नी राजमति देवी अपने पुत्र रमेश राम जिपंसप्र के साथ बाईक पर बैठकर अपने माईका ककरैत घाट भाई शिवशंकर की तबीयत खराब होने की सूचना पर जा रही थी। धीना थाना क्षेत्र के मचवा अमड़ा मार्ग के पास पहुंची हुई थी। अचानक साइकिल सवार युवक के सामने आ जान से अंसतुलित होकर बाईक ब्रेकर पर जा पलटी। सर में चोट लगने से जिपंस के माता की मौके पर ही मौत होगयी। रमेश राम घायल होगये। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल जिपंस रमेश राम और उनकी माता को निजी हॉस्पिटल में ले गये। जहां डाक्टरों ने माता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर आनन फानन में परिजनों ने घायल रमेश राम सहित माता की शव लेकर घर पहुंचे। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इनसेट में…….
हेलमेट होने के कारण बाल बाल बच गये जिपंस
प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार जिपंस प्रतिनिधि रमेश राम हेलमेट पहंने हुए थे कि बाल बाल बच गये। लेकिन मां की मौत को लेकर जिपंस अपनी आंसूओं को रोक नही पा रहे थे। छोटा भाई कमलेश, भाभी इंदूदेवी सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।