रिपेयरिंग के लिए आए ट्रांसफार्मर व रद्दी सामान जले
Young Writer, पड़ाव। क्षेत्र के साहूपुरी स्थित पावर हाउस के प्रांगण में बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे आग लगने से हड़कंप मचा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एनडीआरएफ के जवानों के साथ विद्युत कर्मियों ने अथक प्रयास से घंटो बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पोखरी के किनारे रखे हुए विद्युत विभाग के रद्दी (कबाड़) हजारों रुपए के समान जलकर खाक हो गया। विद्युत विभाग कर्मचारियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी जो देखते ही देखते विद्युत विभाग के प्रांगण मे पोखरी किनारे खरपतवारओं के कारण भयंकर रूप ले लिया। साथ में विभाग के रखे हुए संबंधित सामान जो रद्दी हो चुके थे और रिपेयरिंग के लिए आए हुए ट्रांसफार्मर भी जलने लगे, लेकिन इस दौरान विद्युत कर्मचारियों और एनडीआरएफ जवानों के सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया, वहीं कुछ ग्रामीणों के अनुसार शादी के बाद बर्नाेत (कन्नत) छुड़ाई जाती है लगभग आधा दर्जन महिलाओं द्वारा पोखरी किनारे अगरबत्ती और कपूर जलाकर चले जाने के बाद पोखरी किनारे खरपतवार में आग लग गया जो देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया जबकि इस संबंध में उक्त विभाग के एसडीओ एमके राय ने बताया कि जब पूरा मामला शांत हो गया तो हम लोगों द्वारा सीसी कैमरा जांच किया गया तो पता चला कि कुछ महिलाओं द्वारा पोखरी किनारे पूजा पाठ किया गया था जो कपूर और अगरबत्ती जला कर चली गई थी जिसके कारण यह आग लगी।