इफ्को की ओर से बजहां साधन सहकारी समिति पर किसान दिवस आयोजित
Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के बजहा साधन सहकारी समिति पर किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दुबे द्वारा यूरिया डीएपी के सन्तुलित प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने बताया कि उर्वरक पर भारी सब्सिडी सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही है।
नेनो यूरिया के प्रयोग से सब्सिडी की बचत की जा सकती है। सहायक आयुक्त सहकारिता एके मौर्या द्वारा मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार के लिये अन्धाधुन्ध रासायनिक प्रयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने नयी तकनीक व उत्पादों का प्रयोग कर उत्पादन बढ़ाने की सलाह किसानों को दी। अपर जिला सहकारी अधिकारी मनोज सिंह द्वारा किसानों को समिति से उपलब्ध फसली ऋण की सुविधा व वसूली पर प्रकाश डाला। इफको एमसी के डा.अनिल सिंह द्वारा गेहूं व चना में लगने वाले रोग व कीटों के नियंत्रण पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रोपीकोनाजोल के प्रयोग से गेहूं का पीला रोग का नियंत्रण होता है व दाना भी चमकदार व सुडौल बनता है। इफ्को के क्षेत्र प्रबन्धक राजेश कुमार द्वारा बताया कि इफ्को नेनो तरल यूरिया की आधा लीटर की बोतल एक यूरिया बेग के बरावर काम करती है। इसके छिड़काव से यूरिया की जरुरत नहीं रहेगी।