चन्दौली।कमालपुर। जनपद में स्वेत क्रांति को जगाने का काम स्टेलेप्स कम्पनी द्वारा महिलाओं के समूह में दुग्ध उत्पादक समिति खोलकर दुग्ध सग्रह का काम किया जा रहा है।इसी क्रम में कम्पनी ने सोमवार को किसानो की आय बढ़ाने को धानापुर के कमालपुर बाजार में मु ग्रो स्टोर का उद्घाटन किग्रा गया । जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।उन्होंने कहा की कम्पनी गांव में जिस तरह लोगो की आवश्यकता को पूर्ण कर रही है इससे आज किसान समृद्ध हो जाएगा।किसान बिचौलिये से आज बच गए उनके दूध का सही दाम मिल रहा जिससे उनकी आय बढ़ गयी।इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते मु ग्रो के यू पी हेड सत्यम श्रीवास्तव ने कहा की यह कम्पनी दूध के साथ किसानो को इस स्टोर से खाद बीज,दवाई,कृषि उपकरण व पशुओं को पशुचारा सस्ते दर पर मुहैया कराएगा।इस अवसर पर ,पीयूष पंकज,डॉ मुमताज,आकाश ,आनंद ,प्रवीण सिंह पशु चिकित्सक ,शक्ति मिश्रा,शाहिद सहित अन्य उपस्थित रहे ।