Young Writer, नियामताबाद। श्रमिक महिला नेचर फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी की परियोजना निगरानी समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को हुई। क्षेत्रीय कार्यालय पांडेयपुर नियामताबाद में किया गया। बैठक में डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन तथा श्रमिक भारती से श्रीकेश त्रिपाठी व नलिनी सिंह तथा कम्पनी के सेल्स मैनेजर कुबेर प्रसाद और कम्पनी की डायरेक्टर मोनिका देवी और सविता की उपस्थिति रही, जिसमें कम्पनी के जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक के प्रगति पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
कम्पनी के द्वारा तैयार किए जा रहे जैविक उत्पाद को लेकर लोकल मार्केट में जागरूकता हेतू कार्यक्रम करने पर डीडीएम नाबार्ड द्वारा सुझाव दिया गया। साथ ही साथ सरकार की योजनाओं जैसे फॉर्म मशीनरी, प्रसंस्करण संयंत्र आदि से लाभान्वित होने के बाबत जानकारी दी गई। अभी सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड तथा पशु पालन क्रेडिट कार्ड तथा फसल बीमा के विषय में भी कम्पनी के सभी किसानों को लाभान्वित करने पर चर्चा की गई। डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन द्वारा कम्पनी में 400 किसान सदस्यता पूर्ण करने पर प्रोत्साहित किया गया तथा इक्विटी ग्रांट प्राप्त करने हेतू आवेदन करने के लिए कहा गया। बैठक में सभी एजेंडे पर चर्चा के बाद डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन द्वारा कम्पनी के सभी किसानो तक सरकार व एफपीओ के फायदे की जानकारी पहुंचाने हेतू एक संकल्प लेते हुए यह कहा गया कि किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी। नाबार्ड द्वारा प्रोत्साहित रूरल मार्ट का निरीक्षण करते हुए यह कहा कि रूरल मार्ट में जैविक उत्पाद की सूची तैयार करके चस्पा व पब्लिश करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन, श्रमिक भारती से श्रीकेष, नलिनी तथा कम्पनी की अधिशाषी निदेशक उपस्थिति रही।