Young Writer, चंदौली। कृषि विभाग की ओर से जनपद से किसानों का एक दल सोमवार को तकनीकी खेती बाड़ी के संबंध में बिहार कैमूर स्थित केवीके में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजे गए। उपकृषि निदेशक विजेंद्र सिंह ने विकास भवन के समीप किसानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान एक सप्ताह तक वहां रहकर खेती-किसानी से संबंधित तकनीकी गुर सीखेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर हर स्तर से प्रयास कर रही है। इसके लिए किसानों को तकनीकी खेती बाड़ी के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही किसानों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। कहा कि जनपद के 40 किसानों को एक सप्ताह तक कैमूर केवीके में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। इसमें खेती बाड़ी आदि की दी गई जानकारी को किसानों के बीच साझा करेंगे। ताकि जिले के किसान तकनीकी विधि से खेती कर बेहतर पैदावार कर सकें। साथ ही उनकी आय दोगुनी की जा सके। इस मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा अमित प्रजापति, जय प्रकाश सिंह, कृष्णकांत यादव, सुबेदार राम, विपिन भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।