नाराज भाकियू नेताओं ने किसानों के साथ किया धरना-प्रदर्शन
Young Writer, शहाबगंज। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में विपणन शाखा प्रभारी के द्वारा किसानों को धान खरीद में परेशान किए जाने पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू नेताओं ने आरोप लगाया कि विपणन शाखा प्रभारी जिन किसानों का खरीद हो चुका है उनका अंगूठा लगाये जाने को लेकर परेशान कर रहे हैं जो अनुचित है। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम को समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपणन शाखा द्वारा रामपुर गांव में धान खरीद केन्द्र स्थापित कर किसानों से धान खरीद किया जाता है। लेकिन अब धान खरीद पुरी तरह बंद हो चुका है गेट के बाहर श्यामलाल मौर्य, प्रताप पाण्डेय, प्रकाश पाण्डेय, चन्दन सिंह, सूर्यकांत, जंगबहादुर सिंह की धान लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी है। वहीं जिन किसानों का धान खरीदा गया उनको पावती रसीद भी नहीं दिया गया। मानक के विपरीत खरीद करते हुए 40.700किलो धान की बजाय 41.500किलो धान लिया गया। पल्लेदारी भी 20 रुपया की जगह 25 रुपया लिया जा रहा है। बडे़ पैमाने पर किसान अगूंठा लगाने के लिए रोज चक्कर लगा रहे है। लेकिन अधिकारी कल-परसों आना कहकर टरका दे रहे है। जिसका नतीजा है कि अभी तक सुनिता देवी, पप्पू चौहान, कृष्णा नंद, नवलकिशोर,राधे श्याम, योगेन्द्र सिंह, रजिन्दर सिंह सहित एक दर्जन किसानों का अगूंठा ही नही लगा। इस समबंध में एसडीएम चकिया को भी पांच फरवरी को पत्रक देकर मामले से अवगत कराया गया। कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। भाकियू के मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी ने कहा कि धान खरीद की अंतिम डेडलाइन 28 फरवरी है तौल का कांटा प्रतिदिन घट रहा है। आए दिन नए-नए नियम बनाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। विपणन शाखा प्रभारी उपेंद्र सागर ने कहां कि किसानों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। सभी किसानों की समस्याओं को शीघ्र ही दूर कर दिया जायेगा। धरना प्रदर्शन में जितेन्द्र तिवारी, सतीश चौहान, अनूप तिवारी, मनोज यादव, वीरेंद्र चौहान, बद्री यादव, छोटू चौहान, सूर्यकांत, फिरोज खान, कमलापति पाण्डेय, उदयनारायण चौहान आदि उपस्थित रहे।