चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को इफ्को द्वारा सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता की उपस्थिति में क्षेत्रीय प्रबंधक इफको चंदौली द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्षेत्राधिकारी द्वारा इफको के नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के बारे में चर्चा की गई।
इस दौरान उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया व नैनो डीएपी उर्वरक का नवीनतम स्वरूप है, जो उर्वरक की किल्लत को दूर करेगी और किसानों के उर्वरक पर होने वाले खर्च को कम करेगी। पॉस मशीन द्वारा नियमित रूप से उर्वरक का वितरण कर वह नैनो यूरिया से खेती से लागत में कमी आ सकती है। साथ ही 500 उस में एक एकड़ में यूरिया की कमी पूरी की जा सकती है। साथ ही जिले में डी ए पी व यूरिया पर्याप्त मात्रा में है। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक विपणनएसपी सिंह व मुख्य प्रबंधक कृषि सेवा जीपी तिवारी व शिवम तिवारी जिले के सहकारी समिति के सचिव बसंत, नवीन, मयंक कुमार सिंह, सुरेश, डा.दिनेश यादव आदि रहे।