Young Writer, चंदौली। सदर ब्लाक के सेक्टर-4 से जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिले। इस दौरान उन्होंने कर्मनाशा नदी पर स्थापित हलुआ, कोनिया, सुदांव पंप कैम्प के मरम्मत व उनके जीर्णोद्धार की आवश्यकता जताई। साथ ही कांटा गांव के सामने बने क्षतिग्रस्त साइफन के मरम्मत की भी आवश्यकता जताई।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने बताया कि क्षेत्र के हलुआ पम्प कैनाल जिसकी क्षमता 10 क्यूसेक है पानी सप्लाई के लिए लगाई गयी 100 फीट लोहे की पाइप जर्जर हो चुकी है, जिससे कैनाल का आधा से अधिक पानी पुनः कर्मनाशा नदी में चला जाता है। यहां नए पम्प कैनाल की स्थापना 250 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर व 100 मीटर 400 एमएम की विद्युत केबिल के अभाव में नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कहा कि कोनिया में 7.5 क्यूसेक का पम्प कैनाल स्थापित है। जिसका पैंटून जर्जर हो चुका है। जिससे बरसात के मौसम में स्टार्टर एवं मोटर के जलने की आशंका है। साथ ही कोनिया पंप कैनाल से बाढू प्रजापति के घर तक लगभग 720 मीटर जर्जर हो चुके माइनर के मरम्मत की जरूरत है। सुदांव में 15 क्यूसेक का पम्प कैनाल स्थापित किया गया है। नया पम्प कैनाल स्टार्टर और 15 मीटर विद्युत केबल के अभाव में पम्प कैनाल स्थापित नहीं हो पा रहा है। जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने बताया कि कांटा गांव के सामने बना साइफन विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस कारण चंद्रप्रभा नहर से सिंचाई के लिए प्राप्त होने वाला पानी साइफन के क्षतिग्रस्त हिस्से से चंद्रप्रभा नदी में बहकर बर्बाद हो जा रहा है, जबकि क्षेत्र के लगभग 150 बीघा खेतों की सिंचाई खासकर रबी के मौसम में गेहूं की फसल में अत्यधिक पानी लग जाने से फसल बर्बाद हो जाती है। चंद्रप्रभा प्रखंड के अफसरों को साइफन एवं चकिया-चंदौली मार्ग के क्षतिग्रस्त हो चुके हिस्से की मरम्मत करने का आदेश देने की कृपा करें, ताकि क्षेत्रीय किसानों की लम्बे समय से चली आ रही समस्या का निदान हो सके।