Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अबकी अच्छी बारिश नहीं हुई है। इससे पूर्वांचल के कई जिलों के सूखे की चपेट में आने आशंका प्रबल है। ऐसी विषम स्थिति में सरकार संबंधित क्षेत्र को सूखा घोषित करने के साथ ही किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने की तैयारियों को मूर्तरूप दे। चंदौली का इलाका धान के लिए प्रसिद्ध है क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी के अभाव में धान की रोपाई में किसानों काफी दिक्कत आ रही है। वर्तमान हालात ऐसे हैं कि बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए। उक्त बातें राकेश टिकैत ने डीडीयू जंक्शन पर बिहार से लौटते वक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन चलता रहेगा इसमें एमएसपी समेत अन्य मुद्दे शामिल है। इसके अलावा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का भी विरोध किया जाएगा। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि गांव-गांव जाकर इस योजना के नुकसान को युवाओं व लोगों को बताएं और उन्हें सरकार के इस षड्यंत्र से सचेत व जागरूक करें। यह अभियान आगे भी जारी रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने आगामी दिनों में खुद आंदोलन में शिरकत करके उसमें जान फूंकने की बात कही। इसके पूर्व जंक्शन पर राकेश टिकैत का माला फूल के साथ यूनियन कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और लोगों ने टिकैत के साथ सेल्फी ली। मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा। भारतीय किसान यूनियन के लोग किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए जनपद के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलित व संघर्षरत हैं। यदि जिला प्रशासन सिंचाई संसाधनों को पूरी क्षमता से संचालित करने में नाकाम रहा तो भाकियू आंदोलन को अनिश्चितकालीन तक चलाएगा। साथ ही सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन व शासन की पुरजोर खिलाफत करेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष,वाराणसी जितेंद्र प्रताप तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष प्रेम नारायण मैर्या, मंडल सचिव विभूति नारायण तिवारी, जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान उपस्थित रहे।