दिघवट में किसान पंचायत के दौरान आंदोलन की रूपरेखा पर हुई चर्चा
Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के दिघवट गांव में मंगलवार को रायल ताल में किसानों की जमीन के मुद्दे को लेकर पंचायत बुलाई गई। इस दौरान आसपास गांव के प्रभावित किसानों के साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव व सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर समेत कई दिग्गज राजनेता मौजूद रहे। किसानों व राजनेताओं ने किसानों के हक के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में प्रशासनिक उपेक्षा व शिथिलता पर दुख व्यक्त किया। साथ ही आगे के आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की।

इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि डीएम को पत्रक देकर समाजवादी पार्टी ने किसानों की मांग व मुद्दों से जिला प्रशासन को अवगत कराया था। साथ ही इसके समाधान के लिए समय दिया था। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हक व उनकी जमीन के लिए कोई पहल नहीं की गई। यह सीधे तौर पर जिला प्रशासन द्वारा किसानों की उपेक्षा है जिसे अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोप लगाया कि रॉयल ताल में स्थित किसानों की जमीन सरकार द्वारा छिनने का षड्यंत्र किया जा रहा है। अंत में पंचायत के दौरान निर्णय हुआ कि सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की तारीख जल्द तय की जाएगी। सत्यनरायन राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों के हक व अधिकारों के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करेगी। आज जिस तरह से किसानों के ऊपर चौतरफा हमला हो रहा है उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। भाजपा सरकार किसानों की आय बढ़ाने की बात करती है, लेकिन अपनी कुनीतियों से आए दिन किसानों की परेशानी बढ़ाती जा रही है, जिससे किसान आक्रोशित व दुखी है। इस मौके पर चंद्रशेखर यादव, संतोष यादव, अनिल चौहान, महेन्द्र राजभर, सरवन राय, शशिकांत भारती, चन्द्रमा राजभर, बसावन गोड़, रामउजागिर गोड़, टुनटुन यादव, उदय यादव, धनंजय यादव, दिलीप पासवान, मनोज राजभर आदि उपस्थित रहे।
