चंदौली ऑनलाइन ऑफलाइन से आक्रोशित किसानों ने नवीन मंडी गेट बंद कर नेशनल हाईवे किया कर दिया जिससे आधा घंटे तक चक्का जाम रहा ।मौके पर पहुचे एसडीएम सदर के आश्वासन पर किसानों जाम समाप्त कर दिया है
टोकन ले चुके किसानों साथ ऑफ लाइन किसानों भीड़ केंद्रों बढ़ गई और धान बेचने में किसानों को कठिनयो का सामना करना पड़ रहा है आक्रोशित किसानों ने बार बार व्यवस्था में हो रहे परिवर्तन से नाराज़ हो कर मंडी समिति के गेट पर ताला जड़ दिया और हाइवे जाम कर नारेबाजी कर ने लगे सूचना पाकर पहुचे sdm सदर ने किसानों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया तब जाकर जमा को किसानों ने समाप्त किया